Trending GK Quiz: आज हम फिर से जीके क्विज़ (GK Quiz) लेकर आए हैं, दैनिक जीवन – यापन करने वाले लोग से लेकर कॉम्पटीटिव एग्जाम (Competitive Exam) देने वाले कंडीडेट्स सभी के लिए ये जरूरी हैं, चुकी अभी के समय में जीके एक ऐसा सब्जेक्ट बन चुका हैं, जो हर प्रतियोगी परीक्षाओं में बढ़ – चढ़ कर पूछा जाने लगा हैं।
Trending GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज हो या करेंट अफेयर्स हर विषयों से सवाल पूछे जाते हैं, ऐसे में कंडीडेट्स को हर विषयों के बारें में जानकारी रखनी होती हैं। चुकी किसी भी सरकारी नौकरी के एग्जाम में जीके से जुड़े सवाल हमेशा से पूछे जाते रहे हैं। इसके अलावे दैनिक जीवन जीने वाले लोगों को भी जनरल नॉलेज (General Knowledge) की ज्ञान होनी चाहिए। क्युकी डेली जीके क्विज़ (Daily GK Quiz) पढ़ने से दिमागी कसरत और याद रखने की क्षमता में वृद्धि होती हैं।
पहला सवाल – कौन सा जानवर सोते समय भी उड़ सकता है?
जवाब – दरअसल चमगादड़ ऐसी जीव हैं, जो सोते हुए भी उड़ सकती हैं।
दूसरा सवाल – बताएं मनुष्य की ऐसा कौन सा अंग है जो जन्म से मृत्यु तक कभी नहीं बढ़ता?
जवाब – इसका जवाब होगा आँखों की पुतली जिसे आँखों की कॉर्निया भी कहा जाता हैं, ये जन्म से मिरत्यु तक कभी नहीं बढ़ती हैं।
तीसरा सवाल – बताएं कौन सा ऐसा जीव हैं, जो अपनी त्वचा के जरिए सांस लेता है?
जवाब – दरअसल मेढक और जमीन के भीतर पाए जाने वाले केचुआ अपनी त्वचा से साँस लेती हैं।
चौथा सवाल – बताएं वह कौन – सा जानवर हैं, जिसकी तीन आँखें होती हैं?
जवाब – दरअसल ट्याटारा (Tuatara) नामक एक जानवर हैं, न्यूजीलैंड में पाया जाता हैं, इसके तीन आँखें होती हैं।
पाँचवाँ सवाल – बताएं वह कौन – सा जानवर हैं, जो बिना खाएं पिए 3 साल तक जीवित रह सकता हैं?
जवाब – मगरमच्छ जी हाँ मगरमच्छ 3 साल तक बिना खाएं पिए जीवित रह पाने में सक्षम हैं।
छठा सवाल – बताएं वह कौन – सा कौन सा पक्षी हैं, जो अंडे नहीं देता?
जवाब – चमगादड़ जी हाँ चमगादड़ अंडे नहीं देती हैं, बल्कि ये बच्चे को जन्म देती हैं और दूध पिलाती हैं चुकी ये स्तनधारी होते हैं।
सातवाँ सवाल – बीड़ी सिगरेट पीने से शरीर में कौन सी बीमारी उत्पन्न हो सकती है?
जवाब – दरअसल बीड़ी, सिगरेट पीने से फेफड़ों का कैंसर, दिल की बीमारी और अन्य स्वास्थ्य संबंधी बीमारियाँ उत्पन्न हो सकती हैं।
आज की इस लेख में हमने जीके क्विज़ से सबंधित मजेदार और रोचक तथ्यों के बारें में जाना, जो आम इंसान से लेकर एग्जाम देने वाले कंडीडेट्स के लिए काफी मददगार साबित होगा। आप नीचे कॉमेंट में बताएं की आपको किस चीज से जुड़ी जीके क्विज़ पढ़ना पसंद आता हैं, ताकि हम अगले लेख आपके कहे अनुसार लेकर आए हैं।