Join Group

Share on WhatsApp

Trending GK Quiz: किस विटामिन की कमी से आँखों की रोशनी कम हो जाती हैं

Trending GK Quiz: कॉम्पटीटिव एग्जाम काफी टफ माना जाता हैं, क्युकी किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में उतिर्न होने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवालों का जवाब देना होता हैं, इससे कंडीडेट्स की IQ क्षमता मापी जाती हैं। ऐसे में हम आपके लिए ट्रेंडिंग जीके क्विज़ हिन्दी में लेकर आए हैं, जिसका सवाल और जवाब नीचे लेख में हैं।

Trending GK Quiz In Hindi: सामान्य ज्ञान पढ़ने से हमारी दिमाग काफी तेज होती हैं, याद रखने की क्षमता में वृद्धि होने के साथ – साथ दिमाग का व्यायाम भी स्वस्थ्य तरीके से हो पाता हैं। आप आम इंसान हो या नौकरी की तैयारी करने वाले युवा हर किसी को सामान्य ज्ञान की नॉलेज होनी चाहिए। इसलिए हम बेस्ट जीके क्विज़ लेकर आए हैं, जिसका सवाल और जवाब पढ़कर अपनी दिमागी कसरत करने के साथ – साथ एग्जाम देने वाले युवाओं को भी परीक्षाओं में मदद मिलेगी।

पहला सवाल – बताएं सूर्य की किरणों से कौन – सी विटामिन मिलता हैं?

जवाब – इसका सही जवाब हैं विटामिन – D

दूसरा सवाल – बताएं हमारे शरीर का कौन – सा यंग सबसे बड़ा हैं?

जवाब – दरअसल इसका सही जवाब हैं त्वचा (Skin)

तीसरा सवाल – बताएं वह कौन – सा खनिज हैं, जो हमारे हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाता है?

जवाब – कैल्शियम हमारे हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाता हैं।

चौथा सवाल – बताएं कौन – सी बीमारी से ब्लड शुगर बढ़ने के कारण होती है?

सवाल – दरअसल इसका सही जवाब होगा डायबिटीज (मधुमेह)

पाँचवाँ सवाल – बताएं हमारे शरीर में हृदय (Heart) एक दिन में कितनी बार धड़कता है?

जवाब – हमारी शरीर का हृदय एक दिन में लगभग 1,00,000 बार धड़कत्ता हैं।

छठा सवाल – बताएं कौन – सा हार्मोन से मानसिक तनाव (Stress) बढ़ने लगता हैं?

जवाब – दरअसल कोर्टिसोल (Cortisol) हार्मोन के वजह से मानसिक तनाव पैदा होता हैं।

सातवाँ सवाल – किस विटामिन की कमी से आँखों की रोशनी कम हो जाती हैं?

जवाब – दरअसल इसका सही जवाब हैं विटामिन – A जी हाँ शरीर में विटामिन ए की कमी से आँखों की रोशनी कम होने लगती हैं।

ध्यान दीजिए अगर आप चाहे तो ऊपर बताएं गए जीके क्विज़ (GK Quiz) को अपने नोटबुक में लिखकर रख सकते हैं और दुबारा रिवीजन कर सकते हैं। इससे आपको इन सभी जीके क्विज़ को याद रख पाने में आसानी होगी। इसके अलावे आप चाहे तो फिर से दो मिनट समय निकाल कर हमारी पोस्ट को दुबारा पढ़ सकते हैं।

Disclaimer –

ध्यान रहें हमारी वेबसाइट इस खबर से संबंधित कोई भी तथ्य को पुष्टि कर पाने में सक्षम नहीं हैं, हमारा उदेश्य केवल आपलोगों के सामान्य ज्ञान को बढ़ाना हैं। हमारी वेबसाइट इस तरह के अनेकों जानकारियाँ विश्वसनीय वेबसाइटों से जुटाता हैं और आपलोगों के बीच प्रदर्शित करता हैं।

Leave a Comment