GK Quiz: जनरल नॉलेज पढ़ाई का एक हिस्सा हैं और रेलेवे, बैंकिंग, एसएससी व अन्य कॉम्पटीटिव एग्जाम में जनरल नॉलेज (General Knowledge), करेंट अफेयर्स (Current Affairs) और रिजिंग जैसे विषयों के सवालों का जवाब देना होता हैं। ऐसे में जरूरी हैं की सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे कंडीडेट्स को जीके क्विज़ के बारें में अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
GK Quiz In Hindi: आज फिर हम कॉम्पटीटिव एग्जाम में पूछे जाने वाले जीके (GK) से संबंधित प्रशन और उत्तर लेकर आए हैं। यहाँ हम कुछ ऐसे सवालों के जवाब जानेंगे, जिसे यकीनन आप पढे और सुने होंगे, और कुछ ऐसे भी सवाल मौजूद होंगे जो आपको बार – बार जानने में मजबूर करेंगे। यदि आप जनरल नॉलेज पढ़ने के काफी शौकीन हैं, तो नीचे दिए जा रहे सवालों को पढ़ें और अपनी बेसिक जनरल नॉलेज को मजबूत करें।
पहला सवाल – इंसान के शरीर में सबसे तेजी से बढ़ने वाले चीज का नाम क्या है?
जवाब – दरअसल इसका जवाब हैं बाल जी हाँ इंसान के बाल हर महीने 1.25 सेंटीमीटर बढ़ता हैं।
दूसरा सवाल – वह कौन – सा देश हैं जो केवल 2 किलोमीटर का हैं?
जवाब – दरअसल रोम और इटली के भीतर स्थित वेटिकन सिटी जो एक स्वतंत्र देश हैं जो केवल 2 किलोमीटर की हैं
तिसरा सवाल – वह कौन – सा जीव हैं जो अपनी सिर्फ अपनी आँखों से सो सकता हैं?
जवाब – दरअसल ऑक्टोपस एक ऐसा जीव है, जो आँखों से सो सकता हैं।
चौथा सवाल – इंसानी शरीर में सबसे छोटी हड्डी कौन – सी हैं?
जवाब – दरअसल इंसान की सबसे छोटी हड्डी कान में स्थित होती हैं जिसका नाम हैं स्टेपीज़।
पाँचवा सवाल – किसी भी इंसान के आँखों में कितने मसल्स होते हैं?
सवाल – दरअसल इंसानों की आँख में 6 मसल्स होते हैं, जो आँखों को घुमाने के साथ – साथ फोकस करने में मदद करती हैं।
छठवाँ सवाल – इंसान के शरीर में वो कौन – सा हिस्सा होता हैं जो कभी आराम नहीं करता?
जवाब – हृदय (दिल) ये कभी आराम नहीं करता हैं, सोते हुए भी धड़कता रहता हैं।
सातवाँ सवाल – महिलाओं की कौन सी चीज़ हमेशा गीली रहती है?
जवाब – दरअसल इसका जवाब होगा जीभ जी हाँ जीभ हमेशा भीगी हुई रहती हैं, ये केवल महिलाओं की नहीं बल्कि हर इंसान और जीव, जन्तु का जीव भीगा हुआ रहता हैं।
आज हमने कुछ चुनिंदा जीके क्विज़ के सवाल और जवाब को जाना, जो आपके कॉम्पटीटिव एग्जाम में पूछे जा सकते हैं। यदि आप जनरल नॉलेज से जुड़ी अन्य रोचक तथ्य को पढ़ना पसंद करते हैं, तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉइन जरूर करें। इसके आलवे ये पोस्ट उनलोगों को भेजे जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हों।