Join Group

Share on WhatsApp

GK Quiz: किस विटामिन की कमी से बाल पकने लगते हैं?

GK Quiz: कॉम्पटीटिव का एग्जाम देना हो या जॉब के लिए इंटरव्यू जीके क्विज़ से जुड़े सवाल हमेशा से पूछे जाते हैं। इसलिए हम आपके लिए बेस्ट जीके क्विज़ (Best GK Quiz) लेकर आए हैं। चुकी प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके से संबंधित काफी कन्फ्यूजन भरे सवाल पूछे जाते हैं, जिसका सही उत्तर दे पाना थोड़ा मुश्किल अथवा याद नहीं रह पाता हैं।

GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज किसी एक क्षेत्र अथवा किसी विशेष पाठ का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि ये संसार के विभिन्न पहलुओं और विषयों का व्यापक ज्ञान हैं। इसमें कई विषयों जैसे – इतिहास, विज्ञान, राजनीति, स्वास्थ्य, दैनिक विषयों आदि से जुड़ी हैं। करेंट अफेयर्स से भी काफी प्रशन कॉम्पटीटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं, इसलिए नीचे हम कुछ जनरल नॉलेज से सबंधित सवालों का जवाब देंगें, जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में मदद कर सकता हैं।

पहला सवाल – मानव शरीर में सबसे बड़ी हड्डी कौन – सी होती हैं?

जवाब – फीमर जी हाँ जांघ की हड्डी मानव शरीर की सबसे बड़ी हड्डी होती हैं।

दूसरा सवाल – बताएं मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी का नाम क्या हैं?

जवाब – स्टेप्स जो की हमारे कान में होती हैं, ये मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी होती हैं।

तीसरा सवाल – बताएं मनुष्य की नाखून और बाल किस पदार्थ से बना होता हैं?

जवाब – इसका सही उत्तर कैराटिन हैं।

चौथा सवाल – बताएं मानव शरीर का सबसे कठोर हड्डी कौन – सी हैं?

जवाब – मानव शरीर की सबसे कठोर हड्डी जबड़े की हड्डी होती हैं।

पाँचवा सवाल – बताएं आखिर मनुष्य के शरीर में खून का रंग लाल क्यों होता है?

जवाब – दरअसल मनुष्य के शरीर का खून हीमोग्लोबिन के कारण लाल होता हैं।

छठा सवाल – बताएं इंसान के आँखों में कुल कितने पिक्सल होते है?

जवाब – दरअसल इंसान की आँखों में कुल 576 मेगापिक्सल होते हैं, जिससे दूर – दूर तक देखने और क्लियर नजर आने की क्षमता प्रदान करती हैं।

सातवाँ सवाल – बताएं किस विटामिन की कमी से मनुष्य के बाल पकने लगता है?

जवाब – इसका सही जवाब हैं विटामिन – B12 जी हाँ विटामिन बी12 की कमी से हमारे बाल उजला यानि की पकने लगता हैं।

ऐसे ही जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे Telegram चैनल को जॉइन करें। वहाँ हम डेली जीके क्विज़ (Daily GK Quiz) डालते रहते हैं, जिसे आप पढ़कर अपने प्रतियोगी परीक्षाओं को उतिर्न कर पाने में सक्षम होंगें।

इसके अलावे आप हमारी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, शेयर करने के लिए राइट साइड में दिख रहें WhatsApp आइकॉन पर क्लिक करें और डायरेक्ट अपने मित्रों के साथ शेयर करें। इससे वो भी जनरल नॉलेज से संबंधित खबरों को पढ़ सकेंगे धन्यवाद।

Leave a Comment