GK Quiz: किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में कंडीडेट्स की IQ मापने के लिए जनरल नॉलेज एक अहम भूमिका निभाती हैं, चुकी अधिकांश कॉम्पटीटिव एग्जाम में जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स व अन्य जीके, जिएस से संबंधित सवालों का जवाब देना होता हैं। ऐसे में हम आपके लिए Trending GK Quiz लेकर आए हैं, जिसमें सवालों के साथ – साथ उत्तर भी मौजूद हैं।
GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज में कई ऐसे पेचीदा सवाल होते हैं, जिसके जवाब काफी सरल होते हैं, किन्तु दिमागों को काफी परेशान करती हैं। वही आजकल सरकारी नौकरी पाने के लिए कॉम्पटीटिव एग्जाम से होकर गुजरना पड़ता हैं, जिसमें अधिकांश सवालों का जवाब जनरल नॉलेज (General Knowledge) से संबंधित होता हैं। ऐसे में नीचे बताएं जा रहे जीके क्विज़ को ध्यानपूर्वक पढ़ें और सवालों का जवाब अपने नोटबुक में लिखकर जरूर रखें।
पहला सवाल – ऐसा कौन – सा गृह हैं, जो सीधा नहीं उल्टा घूमता हैं?
जवाब – दरअसल इसका जवाब हैं शुक्र ग्रह (Venus) ये उल्टा घूमता हैं।
दूसरा सवाल – ऐसी पंछी का नाम बताएं जो कभी उड़ता नहीं लेकिन दौड़ने में बहुत तेज हैं?
जवाब – शुतुरमुर्ग (Ostrich) जी हाँ ये एक ऐसी पंछी हैं जो उड़ नहीं सकता और दौड़ने में काफी तेज होती हैं।
तीसरा सवाल – वह कौन – सा जीव हैं जो की सालों तक बिना भोजन के जिंदा रह सकता हैं?
जवाब – तिलचट्टा (Cockroach) कहाँ जाता हैं तिलचट्टा की कुछ प्रजाति 2-3 साल तक जीती हैं, और ये बिना भोजन कीये जिंदा भी रह सकती हैं।
चौथा सवाल – ऐसा कौन – सी जीव हैं, जो अपने त्वचा से सांस लेती हैं?
जवाब – केचुआ (Earthworm) जमीन के भीतर रहने वाले केचुआ अपनी त्वचा से सांस लेती हैं।
पाँचवा सवाल – ऐसी कौन – सी चीज हैं जिसे आप तोड़ सकते हैं किन्तु छु नहीं सकते?
जवाब – दरअसल इसका उत्तर हैं कसम (Promise) जिसे तोड़ा जा सकता हैं, लेकिन छुआ नहीं जा सकता
छठवाँ सवाल – ऐसी कौन – सी जानवर हैं, जो अंडे भी देती हैं और बच्चे भी देती हैं?
जवाब – दरअसल इसका जवाब हैं प्लैटीपस (Platypus)
सातवाँ सवाल – ऐसी नदी का नाम बताएं जो पानी बहने के बजाय रेत बहती हैं?
जवाब – लुआबा नदी (Namib Desert की Sand River)
आठवाँ सवाल – ऐसा कौन सा जानवर है, जिसके शरीर में हड्डियां नहीं होतीं?
जवाब – दरअसल इसका उत्तर हैं ऑक्टोपस जी हाँ ऑक्टोपस के शरीर में हड्डीया नहीं होती हैं।
तो ये था आज का कुछ गिने – चुने जीके क्विज़ (GK Quiz) जिसका सवाल सहित उत्तर भी मौजूद किया गया था। यदि आप ऐसे ही और जनरल नॉलेज पढ़ने के शौकीन हैं, तो हमारे WhatsApp ग्रुप के साथ जुड़ना ना भूले। यहाँ आपको रोजाना जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स व अन्य कॉम्पटीटिव एग्जाम से जुड़ी सवालों का जवाब लेकर आते रहते हैं।