Join Group

Share on WhatsApp

GK Question Answer: ऐसा कौन सा काम है जो बिना हाथ लगाए किया जा सकता है?

GK Question Answer: आज के समय में सरकारी नौकरी पाने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं से होकर गुजरना पड़ता हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले कंडीडेट्स को जनरल नॉलेज से जुड़ी Question And Answer को पढ़ना कम्पलसरी हो गया हैं। क्युकी किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में जीके क्विज़ (GK Quiz) से जुड़े प्रशन का उत्तर देना होता हैं।

GK Question Answer In Hindi: वर्तमान समय में सरकारी नौकरी के फील्ड में कैरियर बनाने के लिए सामान्य ज्ञान से जुड़ी नॉलेज होना जरूरी हो गया हैं। चुकी जेनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स के बिना आप प्रतियोगी परीक्षा में पास नहीं हो सकते हैं, इसलिए हम आपके लिए जीके क्विज़ से जुड़े प्रशन और उत्तर लेकर आए हैं। जो आपके प्रतियोगी परीक्षाओं में काफी मदद करेगा और आप उतिर्न हो सकेंगे।

पहला सवाल: बताएं पत्तों का हरा रंग किसकी वजह से होता है?

जावाब – पत्तियों का हरा रंग क्लोरोफिल की वजह से होता हैं।

दूसरा सवाल – बताएं दुनिया का वह कौन – सा जीव हैं, जो सबसे ज्यादा समय सोता हैं?

जवाब – दरअसल आस्ट्रेलिया में पाएं जाने वाले कोआला जानवर हैं, जो सबसे ज्यादा समय तक सोता हैं।

तीसरा सवाल – बताएं वह कौन – सा जीव हैं, जिसकी पूछ कट जाने पर दुबारा उगा सकता हैं?

जवाब – छिपकली जी हाँ छिपकली जो हर घरों के दीवारों में पाएं जाते हैं ये दुबारा अपनी पुंछ उगा सकता हैं।

चौथा सवाल – बताएं आखिर मछली पानी के नीचे कैसे साँस लेती है?

जवाब – मछली पानी के नीचे अपने गलफड़ों का इस्तेमाल करके सांस लेती हैं।

पाँचवाँ सवाल – बताएं ईसा मसीह का जन्म किस देश में हुआ था?

जवाब – दरअसल ईसा – मसीह का जन्म इज़राइल देश में हुआ था।

छठवाँ सवाल – बताएं वो क्या चीज हैं जिसे तोड़ने पर भी आवाज़ नहीं होती?

जवाब – दरअसल इसका सही जवाब हैं वादा जी हाँ वादा ऐसी चीज हैं जिसे तोड़ने पर आवाज नहीं करती हैं।

सातवाँ सवाल – ऐसा कौन सा काम है जो बिना हाथ लगाए किया जा सकता है?

जवाब – सोचना जी हाँ सोचने का काम बिना हाथ लगाएं किया जा सकता हैं।

आज का जीके क्विज़ पढ़कर कैसा लगा नीचे कॉमेंट सेक्शन में अपनी राय जरूर दें और ऐसी ही नॉलेजबल जीके क्विज़ के लिए हमारे साथ बने रहे। यदि आपका कोई सच्चा साथी हैं जो कॉम्पटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहा हैं, तो ये पोस्ट उनके साथ जरूर शेयर करें। शेयर करने के लिए राइट साइड में दिख रहे WhatsApp आइकॉन पर क्लिक करें WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं।

Leave a Comment