GK Quiz: परीक्षा की तैयारी करने वाले कंडीडेट्स जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से होकर गुजरते हैं, क्युकी कॉम्पटीटिव एग्जाम में अक्सर जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवालों का जवाब देना होता हैं। इसलिए हम आपके लिए जीके क्विज़ हिन्दी (GK Quiz In Hindi) में लेकर आए हैं।
GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज हर किसी को पढ़ना पसंद आता हैं, क्युकी जेनरल नॉलेज में कुछ ऐसे भी सवाल होते हैं, जिनका जवाब जानने के लिए बेचैनी महसूस होती हैं। इसलिए यहाँ हम जनरल नॉलेज से सबंधित सवालों का जवाब देंगे, जो आपके कॉम्पटीटिव एग्जाम में काफी मदद करेगा। वही जो लोग जनरल नॉलेज पढ़ने में रुचि रखते हैं, उनलोगों की दिमागी कसरत भी हो जाएगी। तो आइए जीके क्विज़ की तरफ आगे बढ़ते हैं, नीचे सभी सवालों के जवाब आपको मिलेंगे अंत तक पढ़ें और लोगों के साथ शेयर जरूर करें।
पहला सवाल – बताएं वह कौन – सा ग्रह हैं जो सबसे तेज घूमता है?
जवाब – बृहस्पति (Jupiter)
दूसरा सवाल – बताएं ऐसा कौन सा फल है जिसका नाम पढ़ने में सब्जी लगता है?
जवाब – टमाटर जी हाँ टमाटर फल हैं किन्तु नाम पढ़ने में सब्जी जैसा लगता हैं।
तीसरा सवाल – बताएं ऐसा कौन सा पेड़ है जो सबसे अधिक ऑक्सीजन देता है?
जवाब – पीपल का पेड़ जो सबसे अधिक ऑक्सीजन देता हैं।
चौथा सवाल – बताएं किस वर्ष पहला मोबाइल फोन लॉन्च किया गया था?
जवाब – 1973 में सबसे पहला मोबाइल फोन लॉन्च किया गया था।
पाँचवा सवाल – बताएं मनुष्य की त्वचा का सबसे बाहरी परत कौन सी होती है?
जवाब – एपिडर्मिस (Epidermis)
छठा सवाल – बताएं आकाशगंगा (Galaxy) में सबसे चमकीला तारा कौन सा है?
जवाब – सिरियस (Sirius)
सातवाँ सवाल – ऐसा कौन सा जीव है जिसका दिल उसके सिर में होता है?
जवाब – दरअसल इसका जवाब होगा झींगा मछली इस मछली का दिमाग सर में होता हैं।
उम्मीद हैं जनरल नॉलेज से सबंधित इन सभी सवालों का जवाब पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे अन्य जीके क्विज़ को पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें और WhatsApp ग्रुप को जॉइन करना ना भूले। क्युकी हम ऐसे रोचक जानकारियाँ अपने ब्लॉग पोस्ट पर लाते रहते हैं और हम अपने व्हाट्सप्प ग्रुप में भी भेजते रहते हैं।
Disclaimer – हमारी साइट इस खबर से जुड़ी किसी भी तथ्यों को पुष्टि कर पाने में सक्षम नहीं हैं, हमारी साइट का मकसद हैं नौकरी की तैयारी कर रहें युवाओं को सामान्य ज्ञान को बढ़ाना ताकि वे कॉम्पटीटिव एग्जाम में उतिर्न हो सकें। हम तमाम जानकारियाँ विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइटों से जुटाते हैं और आपके समक्ष प्रदर्शित करते हैं।